top of page
Post: Blog2_Post

अकेला चलो


महान व्यक्ति सदैव अकेले चले हैं और इस अकेलेपन के कारण ही दूर तक चले हैं। अकेले व्यक्तियों ने अपने सहारे ही संसार के महानतम कार्य सम्पन्न किए हैं। उन्हें एकमात्र अपनी ही प्रेरणा प्राप्त हुई है। वे अपने ही आंतरिक सुख से सदैव प्रफुल्लित रहे हैं। दूसरे से दुःख मिटाने की उन्होंने कभी आशा नहीं रखी।निज वृत्तियों में ही उन्होंने सहारा देखा। अकेलापन जीवन का परम सत्य है। किन्तु अकेलेपन से घबराया, जी तोड़ना, कर्तव्यपथ से हतोत्साहित या निराश होना सबसे बड़ा पाप है। अकेलापन आपके निजी आंतरिक प्रदेश में छिपी हुई महान शक्तियों को विकसित करने का साधन है। अपने ऊपर आश्रित रहने से आप अपनी उच्चतम शक्तियों को खोज निकालते हैं।


हारिए न हिम्मत

-पंडित श्रीराम शर्मा आचार्या



Comments


©2020 by DIYA (Youth wing of AWGP). 

bottom of page